ब्रेकिंग : गरियाबंद जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमार कार्रवाही, इंजीनियर को घुस लेते रंगे हाथों पकड़ा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने आज शुक्रवार को नगर पालिका में पदस्थ इंजीनियर को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि इंजीनियर बिल पास करने के बदले घूस की डिमांड कर रहा था जिसकी शिकायत पीड़ित ने ACB से की थी जिसके बाद यह कार्यवाही की गई है।
जानकारी के अनुसार गरियाबंद नगर पालिका में पदस्थ इंजीनियर संजय मोटवानी ने ठेकेदार अजय गायकवाड़ से बिल पास कराने के एवज में पैसों की बड़ी डिमांड की थी। जिस पर ठेकेदार ने किस्त के रूप में उसे यह रकम देने की बात कही। इस बीच ठेकेदार ने उसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी।
ठेकेदार की शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने योजना बनाई। रिश्वत की किस्त 30000 रुपए देने इंजीनियर को बुलाया गया। ठेकेदार से पैसे लेने के बाद जैसे ही इंजीनियर ने पैसे गाड़ी में रखे एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने धावा बोल दिया और इंजीनियर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
रंगे हाथ पकड़ने के बाद टीम कई घंटों तक आरोपी इंजीनियर संजय मोटवानी से पूछताक्ष करती रही फिर उसे अजाक थाने ले जाया गया। टीम इस पूरे मामले में आरोपी इंजीनियर के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
अभनपुर ब्रेकिंग: नामांतरण के लिए किसान से रिश्वत की मांग, ACB ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा











