तंबाकू को लेकर विवाद, युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तंबाखू को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद एक युवक की मौत की वजह बन गया। दरअसल, आग तापते हुए दो युवकों के बीच कहासुनी शुरू हुई। देखते ही देखते यह जानलेवा झगड़े में बदल गई। दोनों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक युवक की जान चली गई। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। मामला जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मृतक अशोक राम (35) और आरोपी संदीप एक्का (35) गांव के एक व्यक्ति के आंगन में बैठे थे। इसी दौरान संदीप ने अशोक से तंबाखू मांगा। अशोक ने रोज-रोज तंबाखू न देने की बात कही, जिससे दोनों के बीच बहस छिड़ गई। बात बढ़ने पर अशोक वहां से अपने घर चला गया, लेकिन आरोपी उसके पीछे पहुंच गया। घर के बाहर ही संदीप ने अशोक की हाथ-मुक्कों से जमकर पिटाई कर दी। झगड़े के दौरान आरोपी ने अशोक के सीने पर जोरदार लात मारी, जिससे वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा।
अस्पताल ले जाने से पहले तोड़ा दम
ग्रामीणों ने सरपंच को सूचना दी। सरपंच मौके पर पहुंचे तो अशोक गंभीर दर्द में कराह रहा था। उसने सरपंच को बताया कि संदीप ने उसकी पिटाई की है और अस्पताल ले जाने की बात कही। परिजन उसे अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी संदीप एक्का के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 332(ए) के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया।
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया, पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई। डॉक्टर की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण मारपीट से हुई गंभीर चोटें बताई गई हैं। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











