नवापारा ब्रेकिंग: ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत, चालक हुआ फरार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत फरार हो गया। सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सोनसिल्ली निवासी केशव साहू (45 वर्ष) शनिवार शाम करीब 5.30 बजे अपने गांव से नवापारा की ओर बाइक से आ रहा था। रास्ते में जब वह ग्राम छाटा के पास पहुंचा, तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतनी तेजी से हुआ कि केशव को संभलने का मौका भी नहीं मिला।
दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ लग गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना देने के साथ ही 108 संजीवनी एंबुलेंस को बुलाया। घायल केशव को गंभीर अवस्था में नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी भेजा। रविवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस अज्ञात ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है। घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है और फरार चालक के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंगः दो बाइक की आमने-सामने भीषण टक्कर, एक की मौत, पति-पत्नी समेत दो बच्चे घायल











