ट्रक-स्कॉर्पियो की जोरदार भिड़ंत: 5 की मौत, 2 आर्मी जवान भी शामिल, एक की आठ दिन पहले हुई थी शादी, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने हुई। हादसा इतना भयावह था कि 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जिनमें दो भारतीय सेना के जवान भी शामिल हैं। हादसा रात लगभग 1 बजे हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई। घटना जांजगीर-चांपा जिले के सुकली गांव का है।
बारात से लौट रहे थे सभी मृतक
जानकारी के अनुसार, नवागढ़ के सड़कपारा और शांतिनगर क्षेत्र के आठ लोग स्कॉर्पियो में सवार होकर पंतोरा बारात से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान रायगढ़ की ओर जा रहे ट्रक (ओडी 23 पी 6037) से उनकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि राजेंद्र कश्यप, पोमेश्वर जलतारे, विश्वनाथ देवांगन, भूपेंद्र साहू और कमलनयन साहू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
दो आर्मी जवान की मौत, एक की 8 दिन पहले हुई थी शादी
मृतकों में राजेंद्र कश्यप और पोमेश्वर जलतारे सेना में पदस्थ थे। मृतक राजेंद्र की आठ दिन पहले ही शादी हुई थी, जबकि पोमेश्वर एक महीने की छुट्टी पर घर आए थे और जल्द ड्यूटी ज्वाइन करने वाले थे। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया। ट्रक चालक घटना के बाद फरार हो गया है। पुलिस ने वाहन जब्त कर उसकी तलाश तेज कर दी है।
हादसे के बाद नवागढ़ में उबाल
मौत की खबर मिलते ही नवागढ़ में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। राछाभाटा चौक पर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मृतकों के परिवारों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की। स्थिति संभालने पुलिस बल तैनात किया गया है। कलेक्टर और एसपी ने अस्पताल और घटनास्थल पहुंचकर हालात की समीक्षा की। पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
भीषण सड़क हादसाः खड़े ट्रक में स्कॉर्पियो घुसी, दो परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, 5 गंभीर घायल











