तेज रफ्तार माजदा ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को मारी टक्कर, युवती की मौके पर मौत, नशे में धुत चालक गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार माजदा ने स्कूटी सवार पिता-पुत्री को कुचल दिया। दर्दनाक हादसे में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना बिलासपुर जिले के चकरभाठा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, बिल्हा बाजारपारा स्थित गुरुद्वारा के पास रहने वाले व्यवसायी जगदीश बग्गा शनिवार को अपनी बेटी कसक बग्गा (25) के साथ किसी काम से बिलासपुर आए थे। शाम करीब 4.15 बजे जब दोनों स्कूटी से वापस बिल्हा लौट रहे थे और बोदरी स्थित स्टूडेंट कार्नर रेस्टोरेंट के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार स्वराज माजदा ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि गिरते ही कसक बग्गा सड़क पर लुढ़क गईं और अनियंत्रित माजदा उनके ऊपर से गुजर गया। सिर पर गंभीर चोट आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पिता जगदीश बग्गा सड़क किनारे गिर पड़े और घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत 112 की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही चकरभाठा पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने चालक को किया गिरफ्तार
पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश शुरू की और थोड़ी दूरी पर माजदा को रोक लिया। मौके पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान शेखर यदु (19 वर्ष) निवासी भाटापारा, जिला बलौदा बाजार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार हादसे के समय वह नशे की हालत में वाहन चला रहा था। पुलिस ने माजदा जब्त कर उसे हिरासत में ले लिया है। पुलिस आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
न्यायिक सेवा की तैयारी कर रही थीं छात्रा
बताया जाता है कि कसक बग्गा मेधावी छात्रा थीं और न्यायिक सेवा की तैयारी कर रही थीं। दो दिन पूर्व ही वह पढ़ाई से संबंधित कार्य निपटाकर रायपुर से लौटी थीं। उनकी असामयिक मौत की खबर मिलते ही बिल्हा में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग उनके घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना देते रहे। पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्री की मौत, बाइक के हुए दो टुकड़े











