जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025–26 के लिए पंजीयन प्रारंभ, यहाँ करें आवेदन
(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राज्य में कला और संस्कृति के क्षेत्र में युवाओं को अधिक अवसर प्रदान करने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025–26 का आयोजन किया जा रहा है। जिला स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को आगे राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय युवा उत्सवों में प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान किया जाएगा।
विकासखण्ड आरंग, अभनपुर, तिल्दा एवं धरसींवा के प्रतिभागी कलाकार अपनी प्रविष्टियों का पंजीयन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कार्यालय में करा सकेंगे। 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा निम्नलिखित विधाओं में प्रतिभागिता के लिए आवेदन कर सकते हैं – लोकनृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुवा नृत्य, करमा नृत्य, लोकगीत, वाद-विवाद, कहानी लेखन (Story Writing), चित्रकला (Painting), कविता लेखन (Poetry), नवाचार, एकांकी, पारंपरिक वेशभूषा तथा रॉकबैंड (Rockband)। पंजीयन की अंतिम तिथि 05 दिसंबर 2025 है।
युवा उत्सव संबंधी विस्तृत जानकारी सहायक संचालक, खेल एवं युवा कल्याण, जिला रायपुर के कार्यालय से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जा सकती है। अतिरिक्त जानकारी हेतु टी. एन. रेड्डी, वरिष्ठ प्रशिक्षक, जिला रायपुर से उनके मोबाइल नंबर 9424214947 पर संपर्क किया जा सकता है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











