नवापारा नगर के शीतलापारा में श्री शिवमहापुराण कथा का होगा भव्य आयोजन, भक्त करेंगे प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग का निर्माण
12 ज्योतिर्लिंगों का होगा एक साथ दर्शन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर के दैवीय और आध्यात्मिक केंद्र माता शीतला का हृदय आँगन शीतलापारा गौरी गौरा अखंड रामायण चौक में इस वर्ष एक विशेष आध्यात्मिक महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। जहां पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन, श्री मंगलमूर्ति शिव महापुराण भक्ति ज्ञान कथा एवं अखंड रामायण पाठ का भव्य, दिव्य और अलौकिक आयोजन किया जाएगा।
आयोजक जय श्री राम नवयुवक अखंड रामायण समिति ने कहा कि वह क्षण वास्तव में धन्य होगा, जब हरि और हर एक ही स्थल पर विराजमान होंगे और श्रद्धालुओं को शिवमहापुराण एवं रामकथा का अमृत-स्रोत सुनने का सौभाग्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम में कथावाचक पं. संतोष मिश्रा महाराज (तर्री वाले) अपने दिव्य वाणी-सत्संग, भक्ति, ज्ञान एवं अद्भुत कथा-वाचन से भक्तजनों को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कराएंगे।
उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि शिव और राममय महोत्सव है। यह जीवन को सत्संग से जोड़ने का अवसर है, जो समाज में शांति, प्रेम और धर्म का संदेश प्रसारित करेगा। आयोजन में नगर एवं आसपास क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं को सहपरिवार, इष्ट-मित्र सहित सादर आमंत्रित है। श्रद्धालुओं को एक ही मंच पर 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन होंगे, जो इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रहेगा।
समिति ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ 6 दिसंबर 2025 को किया जाएगा जो 14 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें पार्थिव शिवलिंग निर्माण पूजन प्रतिदिन सुबह 9:00 से 10:00 बजे और शिव महापुराण कथा दोपहर 1:00 बजे से आयोजित किया जाएगा। शनिवार 13 दिसंबर को दीप प्रज्ज्वलन कर अखंड रामायण पाठ प्रारंभ किया जाएगा, जिसका समापन 14 दिसंबर को भव्य शोभायात्रा के बाद महाआरती के साथ किया जाएगा।
प्रतिदिन के कार्यक्रम

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











