1 से 7 दिसंबर तक मनाया जा रहा है फसल बीमा सप्ताह : रबी 2025-26 के लिए HDFC जनरल इंश्योरेंस चयनित

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु रायपुर जिले में 1 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 तक फसल बीमा सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। रबी वर्ष 2025-26 के लिए जिले में बीमा संचालन हेतु HDFC जनरल इंश्योरेंस कंपनी को चयनित किया गया है।
जिला प्रशासन के अनुसार इस रबी मौसम में चना, अलसी, सरसों, गेहूं सिंचित तथा गेहूं असिंचित को अधिसूचित फसलों में शामिल किया गया है। किसानों के लिए बीमा आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है।
किसानों को बीमा आवेदन के लिए आधार कार्ड, भूमि दस्तावेज (बी-1, पी-2), बैंक पासबुक की प्रति, फसल बुवाई प्रमाणपत्र अथवा स्वघोषणा पत्र एवं मोबाइल नंबर सहित आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। बटाईदार एवं कास्तकार किसानों को फसल साझेदारी संबंधी घोषणा पत्र भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा।
प्रमाणीकरण के बिना बीमा स्वीकृत नहीं
प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे 31 दिसंबर 2025 से पूर्व अपने आधार कार्ड को बैंक में अपडेट अवश्य करा लें, क्योंकि आधार प्रमाणीकरण के बिना बीमा स्वीकृत नहीं होगा।
अधिसूचित फसलों पर बीमित राशि के 1.5 प्रतिशत की दर से कृषक प्रीमियम निर्धारित किया गया है। उदाहरणस्वरूप गेहूं सिंचित पर 585 रुपये, गेहूं असिंचित पर 420 रुपये, चना पर 600 रुपये, अलसी पर 285 रुपये तथा सरसों पर 420 रुपये प्रति हेक्टेयर प्रीमियम देय होगा। किसानों के खातों से प्रीमियम डेबिट की अंतिम तिथि भी 31 दिसंबर 2025 ही है।
सभी किसान अपनी फसलों का बीमा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों, HDFC बीमा प्रतिनिधियों, नजदीकी बैंक शाखाओं, सहकारी समितियों, पोस्ट ऑफिस तथा लोक सेवा केंद्रों के माध्यम से करा सकते हैं। प्रशासन ने किसानों से आग्रह किया है कि वे समय सीमा का ध्यान रखते हुए अपनी फसलों का बीमा अवश्य कराएं, ताकि विपरीत परिस्थितियों में आर्थिक नुकसान से बचाव हो सके।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











