मर्डर मिस्ट्री! होटल रूम में मिली युवती की लाश, साथी युवक फरार, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– होटल में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवती के साथ कमरे में रूकने वाला युवक मौके से फरार है। जिससे मामला रहस्यमयी बना हुआ है। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कमरे को सील कर दिया। फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कोरबा शहर के चर्चित होटल चंदेला में शुक्रवार को जांजगीर चांपा के अकलता निवासी संध्या दास (20 वर्ष) का शव कमरा नंबर 207 में संदिग्ध हालत में मिला। जांच के दौरान पता चला कि युवती के साथ जांजगीर निवासी राकेश कुमार मानिकपुरी भी रुका हुआ था। दोनों गुरुवार को कोरबा आए थे और होटल में यह कहकर चेक-इन किया था कि वे किसी शादी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं।
बिस्तर पर मिली युवती की लाश, युवक लापता
शुक्रवार की सुबह जब कमरे से कोई हलचल नहीं दिखी, तो होटल स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद कर्मचारियों ने प्रबंधन को सूचना दी। दरवाजा खोलने पर संध्या दास बिस्तर पर मृत मिली, जबकि राकेश कुमार कमरे से गायब था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही एएसपी नीतिश ठाकुर, सीएसपी भूषण एक्का और कोतवाली थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।
जांच में जुटी पुलिस
होटल के रजिस्टर और आधार कार्ड के आधार पर युवती की पहचान पुख्ता की गई। पुलिस ने परिजनों को खबर दे दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौके पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तवित स्थिति पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
युवती के साथ कमरे में ठहरने वाला राकेश कुमार मानिकपुरी घटना के बाद से लापता है। पुलिस ने उसे संदिग्ध मानते हुए उसकी तलाश तेज कर दी है। होटल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
पैरावट में मिली युवती की जली हुई लाश, रेप के बाद हत्या की आशंका, शरीर पर चोट के निशान











