छत्तीसगढ़ के पीएमश्री स्कूलों के 151 शिक्षकों ने आईआईटी जम्मू में प्राप्त किया उन्नत प्रशिक्षण, साइंस एवं टेक्नोलॉजी आधारित पढ़ाई के सीखे गुर
साइंस एवं टेक्नोलॉजी आधारित 5 दिवसीय कार्यशाला संपन्न

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा सहित छत्तीसगढ़ के अनेक पीएमश्री स्कूलों में अध्यापन कार्य कर रहे विज्ञान एवं गणित शिक्षकों के क्षमता विकास एवं आधुनिक टेक्नोलॉजी में दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा के निर्देशानुसार प्रदेश के 151 शिक्षकों ने आईआईटी जम्मू में पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया।
विदित हो कि भारत सरकार द्वारा संचालित पीएमश्री स्कूल का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को प्रभावी रूप से लागू करना तथा देशभर में स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाना है। पीएमश्री स्कूलों को ऐसे मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जा रहा है जहाँ डिजिटल लर्निंग, स्मार्ट क्लास, अत्याधुनिक लैब्स, ग्रीन स्कूल, खेल एवं कौशल शिक्षा जैसी सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा रही हैं।
समग्र शिक्षा का लक्ष्य बच्चों का ज्ञान, कौशल, चरित्र एवं मूल्य आधारित विकास करना है, जिससे परीक्षा आधारित सीखने के स्थान पर प्रयोगात्मक एवं व्यावहारिक शिक्षा को बढ़ावा मिल सके। साथ ही ग्रामीण एवं शहरी सभी क्षेत्रों के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना तथा गरीब एवं मध्यम वर्ग के बच्चों को भी उत्कृष्ट स्कूलिंग वातावरण प्रदान करना इस योजना का प्रमुख उद्देश्य है।
साइंस एवं टेक्नोलॉजी आधारित प्रशिक्षण
इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु पीएमश्री स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के अनुरूप प्रशिक्षित किया जाना आवश्यक है। इसी क्रम में रायपुर जिले के 12 पीएमश्री स्कूलों के शिक्षकों सहित प्रदेश के कुल 151 शिक्षकों का चयन आईआईटी जम्मू में आयोजित प्रशिक्षण हेतु किया गया।
इस प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्मार्ट लैब संचालन, थ्री-डी प्रिंटर, गूगल क्लासरूम, साइबर सिक्योरिटी, साइकोलॉजिकल इंपैक्ट, ड्रोन टेक्नोलॉजी तथा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म आधारित उन्नत कक्षा संचालन के तरीके सिखाए गए। साथ ही आईआईटी की अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का अवलोकन भी कराया गया।
रायपुर जिले से जिन शिक्षकों का चयन हुआ उनमें चन्द्रकांत धनकर, हेमन्त कुमार साहू, कल्पना दास, प्रकाशचंद साहू, अजीत रजक, गोमेन्द्र ठाकुर, प्रतीक यादव, भूमिका कश्यप, नंदिनी बिसेन, पिंकी यादव एवं वाइ. वी. लता शामिल हैं।
ये सभी शिक्षक गोबरा नवापारा (अभनपुर), खोरपा, माना कैंप, नेवरा, बिरगांव, अरुंधती, आरंग, चंदखुरी, सारागांव, कुंरा एवं आरडी तिवारी स्कूल में विज्ञान और गणित विषय में कार्यरत हैं। इस पांच दिवसीय कार्यशाला में सभी 151 प्रतिभागी शिक्षकों को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। इस आयोजन में पीएमश्री राज्य प्रभारी आशीष गौतम, सुब्बा नायडू, दिनेश, संदीप, मुस्कान, लोकनाथ, अमित, शीतल स्वेता सहित अन्य शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण उपस्थिति रही।
साथ ही साथ पीएमश्री हरिहर शास उत्कृष्ट विद्यालय गोबरा नवापारा के प्राचार्य फाखरा खानम दानी, शाला विकास समिति अध्यक्ष सौरभ जैन और समस्त सदस्य और शाला परिवार ने बधाई देते हुए कहा कि इस ट्रैनिंग का सम्पूर्ण लाभ विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा और बच्चों को टेक्नोलॉजी से पारंगत किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
रायपुर जिले की शासकीय आईटीआई में 22 मेहमान प्रवक्ताओं के पदों पर आवेदन आमंत्रित, ऐसे करें आवेदन











