छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समन्वयक संघ बिहान रायपुर की वार्षिक आमसभा सम्पन्न
संघ की मांगों, चुनौतियों और भविष्य की रणनीति पर हुई विस्तृत चर्चा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग) किशन सिन्हा गरियाबंद
रायपुर। शनिवार को छत्तीसगढ़ क्षेत्रीय समन्वयक संघ बिहान रायपुर की वार्षिक आमसभा एजेंडा अनुसार आयोजित की गई। राज्य स्तरीय इस बैठक में प्रदेशभर से प्रतिनिधि शामिल हुए, जहाँ संगठन से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यापक समीक्षा की गई। बैठक की शुरुआत वार्षिक कार्यों की प्रस्तुति के साथ हुई, जिसके बाद सभी उपस्थित सदस्यों ने संघ की प्रगति और आगामी दिशा पर अपने सुझाव रखे।
बैठक में संघ के आय-व्यय का बिंदुवार विवरण प्रस्तुत किया गया तथा सदस्यता शुल्क को लेकर भी चर्चा की गई। दस वर्ष पूर्ण कर चुके क्षेत्रीय समन्वयकों के नियमितीकरण को राजस्थान मॉडल के अनुसार लागू करने की मांग प्रमुख मुद्दों में शामिल रही। प्रतिनिधियों ने कहा कि लंबे समय से सेवा दे रहे समन्वयकों को स्थायी व्यवस्था प्रदान करना आवश्यक है, ताकि वे अधिक प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें।
बैठक में विभिन्न मांगों पर भी निर्णायक चर्चा हुई, जिसमें ग्रेड पे लागू करने तथा पूर्व सरकार द्वारा स्वीकृत 27% वेतन वृद्धि को बहाल कराने की मांग सबसे प्रमुख रही। सदस्यों ने कहा कि ये मुद्दे लंबे समय से लंबित हैं और इन्हें लागू करना कर्मचारियों के मनोबल के लिए बेहद जरूरी है। सभी जिला सदस्यों ने एक राय से तय किया कि इन मांगों को लेकर जल्द ही चरणबद्ध रणनीति तैयार की जाएगी।
आमसभा में गरियाबंद जिले से संघ अध्यक्ष दुर्गेश प्रसाद साहू, प्रफुल्ल देवांगन और लितेश ध्रुव मौजूद रहे। बस्तर संभाग से सचिव पुरुषोत्तम दिवान, घनश्याम मरकाम और हरीश मांडवी शामिल हुए, जबकि कोंडागांव, बिलासपुर और कोरबा से भी प्रतिनिधि पहुंचे। मोहला-मानपुर क्षेत्र से कोषाध्यक्ष अनिल कपूर सहित विभिन्न जिलों के अधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर संगठनात्मक मजबूती के लिए अपने विचार साझा किए।











