सेमरा में युवक की हत्या, गाली-गलौज रोकने पर पांच युवकों ने मारा चाकू, पुलिस जांच में जुटी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– ग्राम सेमरा में मामूली विवाद पर एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है घर के बाहर कुछ युवक गाली-गलौज कर रहे थे। जिसे रोकने पर पांच युवकों ने मिलकर युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना धमतरी जिले के कुरुद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सेमरा (बी) का है।
जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के ठेकलाबोड़ बड़े पारा निवासी रोहित कुमार नाग, 25 दिन पहले अपने मौसा के घर सेमरा (बी) काम करने आया था। शुक्रवार को रोहित दिनभर अपने रिश्तेदारों के साथ कुरुद मंडी गया हुआ था। देर रात सभी घर लौटे और खाना खाने बैठे ही थे कि बाहर कुछ युवकों के गाली-गलौज की आवाज आने लगी। रोहित ने बाहर जाकर उन्हें ऐसा न करने के लिए टोका।
इसी दौरान दो बाइक पर सवार करीब पांच युवकों ने अचानक रोहित से विवाद शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, युवकों ने पहले मारपीट की और फिर तैश में आकर रोहित पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों ने घायल को छूने या मदद करने पर भी प्रत्यक्षदर्शियों को जान से मारने की धमकी दी। बताया जाता है कि आरोपियों के पास पिस्टल भी थी। गंभीर रूप से घायल रोहित को तत्काल धमतरी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की शिकायत के बाद कुरुद पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की जांच जारी है। गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की हत्या, युवती के भाई ने दोस्तों के साथ मिलकर मारा चाकू











