कैबिनेट बैठक में बड़े फैसले: नक्सली नीति और जन विश्वास विधेयक पर बड़े निर्णय

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए गए। इनमें आत्मसमर्पित नक्सलियों के आपराधिक प्रकरणों की समीक्षा, 14 अधिनियमों में संशोधन तथा अनुपूरक बजट विनियोग विधेयक को मंजूरी जैसे अहम प्रस्ताव शामिल रहे।
मंत्रिपरिषद ने आत्मसमर्पित नक्सलियों के विरुद्ध दर्ज प्रकरणों की समीक्षा और उपयुक्त मामलों को न्यायालय से वापस लेने की प्रक्रिया को मंजूरी दी। इसके लिए मंत्रिपरिषद उप समिति और जिला स्तरीय समितियों के गठन का फैसला किया गया है। बैठक में 11 विभागों के 14 अधिनियमों में संशोधन हेतु छत्तीसगढ़ जन विश्वास (द्वितीय) विधेयक-2025 को भी स्वीकृति मिली। छोटे उल्लंघनों के लिए प्रशासकीय दंड का प्रावधान कर न्यायालयों का बोझ कम करने और ईज ऑफ लिविंग व ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को बढ़ावा देने का उद्देश्य रखा गया है।
वहीं वर्ष 2025-26 के प्रथम अनुपूरक अनुमान को विधानसभा में प्रस्तुत करने के लिए छत्तीसगढ़ विनियोग विधेयक-2025 को भी मंजूरी प्रदान की गई।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











