फिंगेश्वर ब्रेकिंग: कार ने बाइक को मारी जबरदस्त टक्कर, बाइक के उड़े परखच्चे, कार के एयरबैग खुले

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम-फिंगेश्वर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था बाइक के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और एयरबैग तक खुल गए। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार फिंगेश्वर रेस्ट हाउस के सामने तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवकों के पैर टूट गए हैं, साथ ही कमर में भी गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद राहगीरों और आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर फिंगेश्वर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
घायलों का पहचान नहीं हो गई है। दोनों घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया है। बताया जा रहा है कि कार चला रही महिला आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं, जो बेलर में पदस्थ बताई जाती हैं। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम ब्रेकिंग: दो बाइकों की भीषण टक्कर, दो जवान युवकों की मौत, 12 साल का बच्चा घायल











