बाल तस्करी का प्रयास विफल, ट्रेन से 06 नाबालिकों का किया गया रेस्क्यू

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– बचपन बचाओ आंदोलन की टीम और रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 रायपुर की तत्पर कार्रवाई से मुंबई–हावड़ा मेल में हो रही बाल तस्करी का गंभीर मामला सामने आया है। प्राप्त सूचना के अनुसार ट्रेन क्रमांक 12810 में नाबालिक बालकों को अवैध रूप से ले जाए जाने की जानकारी मिलते ही रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने फौरन RPF और GRP को सूचना देकर बल की मांग की।
ट्रेन के प्लेटफॉर्म पर पहुंचने के कुछ ही मिनट पूर्व रेलवे सुरक्षा बल का अमला मौके पर तैनात हो गया। ट्रेन के पहुंचते ही सुपरवाइजर विजय कुमार साहू, पंचराम धुर्वे, केस वर्कर रीना जगत, RPF के सहायक उपनिरीक्षक अरविंद सिंह, उपनिरीक्षक ए. जेड. चौधरी, GRP की आर. प्रिया भारती तथा एसोशियेशन् फॉर वोलेंट्री एक्शन के सहायक प्रोग्राम ऑफिसर आशीष कुमार साकेत की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया।
जांच में फिरोज अली मंडल (28 वर्ष, निवासी वर्धमान, पश्चिम बंगाल) नामक व्यक्ति 06 नाबालिक बालकों को हावड़ा से मुंबई मजदूरी कराने के उद्देश्य से ले जाता पाया गया। सभी बच्चों को सुरक्षित रेस्क्यू कर रेलवे चाइल्ड हेल्पलाइन बूथ लाया गया, जहां अलग-अलग पूछताछ की गई। इसके बाद सभी बालकों का जीआरपी थाने में रोजनामचा दर्ज कराया गया।
आरोपी फिरोज अली मंडल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता, किशोर न्याय अधिनियम और बालक एवं किशोर श्रम अधिनियम व मानव तस्करी की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है इन कानुनो के तहत कार्रवाई के लिए उसे GRP के सुपुर्द किया गया। वहीं सभी 06 नाबालिक बालकों को आवश्यक निर्देशों के अनुसार बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर शासकीय बाल गृह में रखवाया गया है।
संयुक्त टीम की त्वरित कार्रवाई से बाल तस्करी का यह प्रयास विफल हुआ। अधिकारी वर्ग ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर दें।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











