कलेक्टर ने रायपुर साहित्य उत्सव को लेकर निजी स्कूलों के प्राचार्य एवं साहित्यकारों की ली बैठक
ऐसे आयोजनों से बच्चों में साहित्य के प्रति रुचि विकसित होती है- कलेक्टर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर साहित्य उत्सव के आयोजन की तैयारियों को लेकर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं साहित्यकारों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने साहित्य उत्सव के स्वरूप, प्रस्तावित गतिविधियों तथा आयोजन को प्रभावी एवं सफल बनाने आग्रह किया और सभी से सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया।
कलेक्टर डॉ. सिंह ने बताया कि रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की तर्ज पर किया जाएगा, जिसमें बच्चों, युवाओं एवं शिक्षकों की विशेष भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में साहित्य के प्रति रुचि विकसित होती है और भविष्य के अच्छे लेखक एवं साहित्यकार तैयार होते हैं।
बैठक में “ओपन माइक” जैसी गतिविधियों के आयोजन के निर्देश भी दिए गए, जिसके अंतर्गत बच्चों द्वारा लिखी गई रचनाओं का मंच से प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों द्वारा रचित कृतियों का संकलन, छत्तीसगढ़ी गीतों का संग्रह, क्विज प्रतियोगिताएं तथा शिक्षकों द्वारा किए गए लेखन कार्यों का संकलन भी साहित्य उत्सव का हिस्सा होंगे।
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मंच मिल सके
कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि यह साहित्य उत्सव केवल मंचीय कार्यक्रमों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि साहित्य में रुचि रखने वाले सभी लोगों की श्रोता के रूप में भी व्यापक सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। कार्यक्रम को और अधिक प्रेरक बनाने के लिए बच्चों हेतु विभिन्न साहित्यिक प्रतियोगिताओं के आयोजन पर विशेष जोर दिया गया, जिससे वास्तविक साहित्यिक अभिरुचि रखने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मंच मिल सके।
उन्होंने निजी स्कूलों के प्राचार्यों एवं साहित्यकारों से अपील की कि वे विद्यालय स्तर पर नियमित साहित्यिक गतिविधियों और प्रतियोगिताओं का आयोजन करें, ताकि बच्चों में रचनात्मकता विकसित हो और जिले में साहित्यिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिल सके और जिले में साहित्यकारों की संख्या में निरंतर वृद्धि हो सके। बैठक के दौरान मायाराम सुरजन स्कूल की शिक्षिका श्रीमती रंजनी शर्मा बस्तरिया ने अपनी स्वरचित पुस्तकें कलेक्टर को भेंट की । इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती, डीएमसी अरुण शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं साहित्यकार उपस्थित रहे ।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
प्रोजेक्ट रचना: कचरे से कौशल तक, कबाड़ को संवारने के स्किल से खोजे क्रिएटिविटी और कमाई के अवसर











