रायपुर जिले में ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन, 740 से अधिक हितग्राहियों ने लिया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार का लाभ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिला आयुष विभाग, रायपुर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में आमजन को सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ब्लॉक स्तरीय आयुष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में अभनपुर विकासखंड के ग्राम केंद्री एवं तिल्दा विकासखंड के ग्राम पंचायत तुलसी में आयुष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए।
ग्राम केंद्री (अभनपुर) में आयोजित द्वितीय ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य शिविर में कुल 361 मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार सेवाओं का लाभ लिया। इनमें 157 पुरुष, 170 महिलाएं, 18 बालक एवं 16 बालिकाएं शामिल थे। शिविर के दौरान 165 मरीजों का रक्तचाप, 71 मरीजों की रक्त शर्करा जांच तथा 73 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। चिकित्सकों द्वारा 180 मरीजों को रोगानुसार आयुष काढ़ा वितरित किया गया।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत तुलसी, विकासखंड तिल्दा में आयोजित आयुष स्वास्थ्य शिविर में कुल 382 हितग्राहियों ने लाभ प्राप्त किया। इनमें 131 पुरुष, 136 महिलाएं, 50 बालक एवं 65 बालिकाएं शामिल थे। शिविर में रोग निदान, उपचार के साथ आयुर्वेदिक औषधि वितरण एवं योग परामर्श प्रदान किया गया।
नेत्र जांच भी की गई
तिल्दा शिविर में निःशुल्क नेत्र जांच के अंतर्गत आई कंसल्टेंट अशोक साहू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिल्दा द्वारा 37 लाभार्थियों की नेत्र जांच की गई। इसके अतिरिक्त शिविर में 140 लाभार्थियों का ब्लड शुगर एवं ब्लड प्रेशर टेस्ट, 37 लाभार्थियों का हीमोग्लोबिन (एचबी) टेस्ट तथा 7 लाभार्थियों का मलेरिया टेस्ट किया गया। साथ ही 190 हितग्राहियों को आयुष क्वाथ एवं आयुष स्वास्थ्य संबंधी ब्रॉशर वितरित किए गए।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. स्वाति रावत ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष पद्धति के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना विभाग की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आमजन को रोगों से बचाव, स्वस्थ जीवनशैली एवं प्राकृतिक उपचार के प्रति जागरूक करने हेतु भविष्य में भी इस प्रकार के शिविर निरंतर आयोजित किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
रसेला में द्वितीय ब्लॉक स्तरीय आयुष शिविर का हुआ सफल आयोजन, 649 लोग हुए लाभान्वित











