कोलियारी में भीषण हादसा: पिकअप ने बाइक सवार भाई-बहन को मारी टक्कर, युवती की मौत, भाई घायल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– कोरियारी के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। एक अज्ञात पिकअप वाहन ने बाइक सवार भाई-बहन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका भाई घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम अछोटा निवासी भीमराव (25 वर्ष) अपनी बहन थानेश्वरी नारदे (27 वर्ष) के साथ बाइक क्र सीजी 05 बी 8691 से किसी काम से धमतरी गए थे। काम निपटाकर वे अपने घर लौट रहे थे। मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम कोलियारी के पास एक अज्ञात पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि थानेश्वरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि भीमराव गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद मौके पर राहगीरों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायल भीमराव को तत्काल धमतरी जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम











