नवापारा में धूमधाम से मनाई जाएगी संत बाबा गुरुघासी दास की जयंती, कल बाइक रैली व भव्य शोभायात्रा का आयोजन

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा सतनामी समाज के तत्वाधान में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सतनाम पंथ के प्रवर्तक, महान समाज सुधारक संत बाबा गुरुघासी दास जी की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास, श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। इस पावन अवसर पर समाज के सभी वर्गों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है।
सतनामी समाज के अध्यक्ष दिनेश टंडन ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 दिसंबर, गुरुवार को जयंती समारोह के तहत विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों की शुरुआत सुबह 11 बजे समाज के युवाओं द्वारा भव्य बाइक रैली के आयोजन से होगी। यह रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में युवा भगवा झंडे व सतनाम संदेशों के साथ सहभागिता करेंगे।
वहीं, शाम 4 बजे नगर में भव्य झांकी मय शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा में संत बाबा गुरुघासी दास जी के जीवन, उपदेशों एवं सतनाम पंथ के संदेशों को दर्शाती आकर्षक झांकियां शामिल रहेंगी। शोभायात्रा में नवापारा नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से बड़ी संख्या में सामाजिकजन, महिलाएं, युवा एवं वरिष्ठजन शामिल होकर आयोजन को भव्य रूप प्रदान करेंगे।
अध्यक्ष श्री टंडन ने बताया कि यह आयोजन समाज में एकता, सद्भाव एवं नैतिक मूल्यों को मजबूत करने का प्रतीक है। उन्होंने सभी सामाजिक बंधुओं, नगरवासियों एवं श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में शामिल होकर संत बाबा गुरुघासी दास जी के विचारों को आत्मसात करने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
फिंगेश्वर में सतनाम संदेश शोभायात्रा 17 को, 3 दिवसीय जयंती समारोह में होंगे ये कार्यक्रम











