नवापारा मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया संत गुरुघासीदास जयंती, बड़ी संख्या में उमड़े समाजिकजन, पूर्व विधायक धनेन्द्र हूए शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा मे नगर सतनामी समाज के तत्वाधान मे सतनाम धर्म के पथ प्रदर्शक संत परम पूज्य गुरू घासीदास जी का 269 वा जयंती गुरुवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जयंती दिवस पर सतनामी पारा वार्ड क्र – 9 स्थित संत बाबा गुरुघासीदास मंदिर मे आकर्षक साज सजावट की गई थी। सुबह बाबा का गद्दी पूजन व आसान पश्चात घी का ज्योत जलाया गया।
दोपहर 12 बजे समाज के युवाओ द्वारा ऐतिहासिक बाइक रैली निकाली गई जो नवापारा सहित आसपास के गांवो से होकर गुजरी। दोपहर 2 बजे श्वेत ध्वजा पालो चढ़ाया गया। तत्पश्चात शाम 5 बजे समाज द्वारा डीजे, धुमाल व पारम्परिक पंथी के थाप पर भव्य विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बाबा के महिमा की झाँकिया निकाली गई थी, जिनमे बाबा द्वारा गरियार बैल को नांगर में चलाना, राजा गुरु बालकदास की प्रतिमा, सतनाम धर्म की आस्था का प्रतीक जोड़ा जैतखाम के साथ बाबा की गद्दी आसान रथ पर सवार था। इस शोभायात्रा को देखने में हजारों की संख्या में नगरवासी चौक चौराहो पर उपस्थित थे।

वही इस शोभायात्रा का नवापारा मुस्लिम जमात के युवाओ व पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी साहू के नेतृत्व में स्वागत भी किया गया। शोभायात्रा का समापन वापस गन्तव्य स्थान पर आकर हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर सतनामी समाज की ओर से समाज के अध्यक्ष दिनेश टंडन, विजय गिलहरे (गुरूजी ), पालिका सभापति केकती बाई सोनवानी, टिकेश्वर गिलहरे, शिवनाथ बंजारे, तिजुराम बीफरे,राजेश गिलहरे, जीतेन्द्र कोसरे, चम्पू नवरंगे, टिकेश्वर गिलहरे, सागर कुर्रे,लखन बिफरे, कान्हा, ढाकेश्वर बीफरे, संतोष गिलहरे, युवा उपाध्यक्ष सागर गिलहरे, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र जांगड़े, सचिव कान्हा गिलहरे, सहसचिव मुकेश बांधे, सह संचालक राजेश गिलहरे, संरक्षक विश्वनाथ नवरंगे सहित सभी सजातीय बंधुओ का सराहनीय योगदान रहा।
पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू ने मत्था टेक लिया आशीर्वाद
इस अवसर पर वार्ड नं 9 में आयोजित जयंती कार्यक्रम में पूर्व विधायक धनेंद्र साहू ने गुरुघासी दास जी की गुरु गद्दी की पूजा अर्चना कर उपस्थित सभी सामाजिक जनों को बधाई दी। साथ ही क्षेत्रवासियो क़े लिए सुख समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहाकि संत गुरुघासी दास जी के जीवन चरित्र को हम सभी को अपनाने की आवश्यकता हैं। बाबा जी पूरी दुनिया को समाजिक समरसता का संदेश दिया। मनखे मनखे एक समान के संदेश के साथ उन्होंने समाज में व्याप्त छुआछुत, उच्च नीच की खाई को खत्म करने के लिए सदैव कार्य किया।
इस अवसर पर पूर्व नपा.अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंह, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पार्षद टिकेश्वर गिलहरे, अर्जुन साहू, हेमंत साहनी, पूर्व पार्षद मंगराज सोनकर, प्रदीप कोसरे, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष निर्माण यादव, सुरेंद्र साहू, दाऊ साहू, विरेन्द्र राजपूत, बल्लू साहू व जीतेन्द्र कोसरे सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











