सावधान! नवापारा और आसपास के गांव में घूम रहे ठग, सेप्टिक टैंक की सफाई के नाम लूट रहे रुपए

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा क्षेत्र में इन दिनों ठग गिरोह सक्रिय हो गया है। बताया जा रहा है कि दो अज्ञात युवक नवापारा, राजिम सहित आसपास के गांवों में घूमकर सेप्टिक टैंक सफाई के नाम पर घर-घर जाकर लोगों को भ्रमित कर पैसे ऐंठ रहे हैं। गिरोह के कई लोगों से अब तक हजारों रुपए ठग चुके हैं।
बताया जा रहा है कि ये ठग निरमा पाउडर और जलेबी रंग को पानी में घोलकर सेप्टिक टैंक में डालते हैं और दावा करते हैं कि इससे तीन से पांच वर्ष तक कोई समस्या नहीं होगी तथा दुर्गंध भी समाप्त हो जाएगी। ठग एक लीटर मिश्रण के 150 रुपए और पांच लीटर के 750 रुपए वसूल रहे हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, ये युवक आसपास के गांवों से आकर गोबरा नवापारा की गलियों के साथ-साथ आसपास के छोटे गांवों में भी इसी तरह ठगी कर रहे हैं।
लोगों को झूठे वादों में फंसाकर पैसे ले लेते हैं, जबकि लोगों कहना है कि यह मिश्रण सेप्टिक टैंक की वास्तविक और स्थायी सफाई नहीं करता। कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि आजकल फेरी वाले किसी भी तरह का सामान बेचने पहुंच जाते हैं और लोग दुकानदारों या प्रमाणित एजेंसियों से पूछताछ किए बिना इनके झांसे में आ जाते हैं। नवापारा के शीतला पारा, सोनकर पारा, लटर्रा पारा के घरों में पहुंचकर ठगों कर इस गैंग द्वारा हजारों रुपए लेकर रफू चक्कर हो गए।
पुलिस ने की लोगों को सतर्क
इस संबंध में नवापारा थाना प्रभारी दीपेश जायसवाल ने नागरिकों को सतर्क करते हुए कहा कि यदि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। उन्होंने कहा कि इस तरह के ठग बड़े आपराधिक घटनाओं को भी अंजाम दे सकते हैं। पुलिस टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा के उपअभियंता हुए ठगी के शिकार: NUVAMA स्टॉक ब्रोकर बनकर 9.75 लाख की ठगी; FIR दर्ज











