तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, युवक-युवती की मौत, एक युवती गंभीर

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने बाइक सवार तीन लोगों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल युवती को बेहतर इलाज के लिए रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद आरोपी हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। घटना दुर्ग जिले के भिलाई 3 थाना क्षेत्र का है।
युवक-युवती की मौके पर मौत, दूसरी युवती घायल
जानकारी के मुताबिक बाइक क्रमांक सीजी 07 बीएल 9972 पर तीन लोग सवार थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे मुरम लोड हाइवा वाहन क्रमांक सीजी 04 एलएस 9146 ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक चालक सुमित धीवर और पीछे बैठी युवती भूमिका बंजारे (25 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक में सवार दूसरी युवती सोनोज सोनकर (23 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत नाजुक होने पर उसे रायपुर एम्स रेफर किया गया है।
लिफ्ट लेकर जा रही थी युवतियां
बताया जा रहा है कि भूमिका बंजारे और उसकी सहेली सनोज सोनकर, दोनों ग्राम गनियारी (सतनामी पारा) की निवासी हैं। वे किसी काम से भिलाई-3 आई थीं। काम पूरा होने के बाद सिरसा गेट की ओर पैदल जा रही थीं, इसी दौरान उनकी मुलाकात बाइक चालक सुमित से हुई, जिससे उन्होंने गनियारी लौटने के लिए लिफ्ट ली थी। इस बीच सोमनी जाने वाले मार्ग पर मेहंदी बाड़ी के समीप पास यह हादसा हो गया।
हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन को घटनास्थल पर खड़ा कर फरार हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है। जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां अंधा मोड़ है। इसके बावजूद भारी वाहनों की रफ्तार काफी तेज रहती है। सड़क पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगा है और न ही गति नियंत्रण के पर्याप्त इंतजाम हैं, जिससे आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम











