कार्रवाई के कुछ ही घंटों बाद महानदी में फिर से अवैध रेत उत्खनन का खेल शुरू, घाट की हो चुकी है नीलामी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर जिले के ग्राम टीला-कुम्हारी स्थित रेत घाट में अवैध रेत उत्खनन का खेल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कार्रवाई के दावों के बावजूद टीला कुम्हारी रेत घाट अब भी चालू है और रेत माफिया बेखौफ होकर उत्खनन व परिवहन में लगे हुए हैं। बीते माह रायपुर जिला प्रशासन द्वारा टीला रेत घाट की सार्वजनिक नीलामी की गई थी, किंतु ठेका प्राप्त ठेकेदार द्वारा अब तक विभागीय औपचारिकताएं पूर्ण नहीं की गईं, जिसके चलते टीला घाट से वैध उत्खनन प्रारंभ नहीं हो सका।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस स्थिति का फायदा उठाकर पड़ोसी ग्राम कुम्हारी रेत खदान का संचालक टीला और कुम्हारी दोनों क्षेत्रों से लगातार अवैध रूप से रेत उत्खनन कर रहा है। बताया जा रहा है कि 5-5 चैन माउंटेन मशीन लगाकर सैकड़ों हाईवा रेत का परिवहन किया जा रहा है। इतने बड़े पैमाने पर चल रहे अवैध कारोबार में खनिज विभाग के कुछ जिम्मेदारों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है।
नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने बताया कि एक हाइवा रेत भर कर अवैध घाट से 6 से 7 हजार रुपए तक लिए जा रहे है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी काली कमाई कितनी हो रही है और राजस्व को कितना नुकसान हो रहा है।
एक चैन माउंटेन मशीन को किया जप्त
बताया यह भी जा रहा है कि मीडिया में मामले को तूल पकड़ने के बाद खनिज विभाग द्वारा कुम्हारी रेत खदान में कार्रवाई की गई, जहां एक चैन माउंटेन मशीन को जप्त किया गया है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि चैन माउंटेन मशीन पर कार्रवाई होने की स्थिति में कई मामलों में उसे जब्त कर ट्रेलर की सहायता से संबंधित थाने में सुपुर्द किया जाता है लेकिन अब तक की कार्रवाइयों में मशीनों को थाने में जमा होने की कोई स्पष्ट पुष्टि सामने नहीं आई है। ऐसे में इस कार्यवाही को खाना पूर्ति ही कहना उचित है। वहीं कार्यवाही के कुछ ही घंटों बाद से टीला कुम्हारी रेत घाट में अवैध उत्खनन और परिवहन बदस्तूर जारी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
राजिम में अवैध रेत उत्खनन पर संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई, 11 हाइवा जब्त











