लोक प्रयाग लोक सांस्कृतिक संस्था नवापारा ने अपना दूसरा स्थापना दिवस सिरजन 2022 धूमधाम से मनाया
छत्तीसगढ़ अंचल के विविध लोक कलाओं के कलाकार हुए शामिल

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) नवापारा :- लोक प्रयाग लोक सांस्कृतिक संस्था, नवापारा राजिम जो कि छत्तीसगढ़ी लोककला मंचीय प्रस्तुति प्रदान करती है, यह संस्था राजेश साहू के नेतृत्व में नेमी साहू, अरूण पैगम्बर , विक्रम पैगम्बर तथा राकेश पैगम्बर के सहयोग से 26 नवम्बर 2020 को प्रारम्भ किया गया था , 26 नवम्बर 2022 दूसरे स्थापना वर्ष को सिरजन दिवस 2022 के रूप में मनाया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ी लोककला मंचों के संचालक, वरिष्ठ लोक कलाकार तथा विभिन्न लोककला महोत्सव के संरक्षकगण व आयोजकगण शामिल हुए।
इस कार्यक्रम की शुरूआत संस्था के उद्घोषक अभिषेक चंद्राकर एवं वेदप्रकाश साहू के द्वारा सभी अतिथियों से छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर विधिवत शुरूआत करवाई । समस्त उपस्थित अतिथियों का स्वागत व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा लोक प्रयाग लोक सांस्कृतिक संस्था नवापारा राजिम के संचालक राजेश साहू के द्वारा लोक प्रयाग संस्था की प्रारंभ से वर्तमान समय तक संघर्ष व सफलता की कहानी प्रस्तुत की गई। आमंत्रित अतिथिगणों के समक्ष लोक प्रयाग संस्था की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई, जिसे अतिथिगणों द्वारा प्रशंसा करते हुए प्रोत्साहित किया गया अतिथि के रूप में उपस्थित सभी ख्यातिलब्ध कलाकारों के द्वारा सुरीली व मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई जिससे उपस्थित विशाल जनसमूह व दर्शक खुशी से झूम उठे ।
लोक कलाकार हुए शामिल
सिरजन दिवस 2022 छत्तीसगढ़ अंचल के विविध लोक कलाओं के कला साधक, गायक, गीतकार, संगीतकार, साहित्यकार व कविगण के सानिध्य व आतिथ्य में संपन्न हुआ। जिनमें अतिथि के रूप में मुख्य रूप से दीपक चंद्राकर(संचालक- लोकरंग अर्जुन्दा) कविता वासनिक , कुलेश्वर ताम्रकार ,पुराणिक साहू ,सपन भट्टाचार्य ,महादेव हिरवानी ,प्रभु सिन्हा ,मीर अली मीर , त्रेता चंद्राकर ,विष्णु कश्यप ,राकेश साहू ,युगल किशोर, जितेन्द्र साहू,रेखा जोशी ,रेखा जोशी, रेखा जलक्षत्री,सावित्री कहार ,लता राठौर, डॉ. वर्णिका शर्मा ,प्रिया सेन,जी.डी. मानिकपुरी ,नरेन्द्र शर्मा ,रमेश यदु ,गणेश राम सेन , लक्ष्मी नाग तथा डॉ. विकास अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थिति रहे साथ ही नगर के गणमान्य नागरिक गणों की भी उपस्थिति रही ।
अतिथिगणों ने बहुत ही कम समय में पूरे छत्तीसगढ़ की नामचीन लोककला मंचों की सूची में शामिल होने के लिए लोकप्रयाग को बधाई देकर इस आयोजन की दिल से प्रशंसा की । कार्यक्रम के अंत में लोक प्रयाग संस्था के संचालक राजेश साहू के द्वारा समस्त उपस्थित अतिथिगणों एवं दर्शक दीर्घा का आभार प्रदर्शन करते हुए इस कार्यक्रम को समाप्त किया गया ।कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संचालित करने में नेमी साहू, अरूण पैगम्बर , विकम पैगम्बर , राकेश पैगम्बर तथा लोक प्रयाग लोक सांस्कृतिक संस्था के समस्त कलाकारों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।