विधायक रोहित साहू ने धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, कहा…

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रदेश में धान खरीदी का कार्य लगातार जारी है। इसी कड़ी में किसानों को मिल रही सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू सहसपुर के धान खरीदी केंद्र में अचानक पहुंचे और वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान विधायक रोहित साहू ने एक-एक व्यवस्था की पड़ताल की। उन्होंने नमी मापक यंत्र को चेक किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानक स्तर पर धान की खरीदी सुनिश्चित की जाए। तौल मशीनों की सटीकता जांची गई ताकि किसानों को एक ग्राम का भी नुकसान न हो। साथ ही उन्होंने मौके पर मौजूद प्रबंधकों से बारदानों के स्टॉक के बारे में जानकारी ली।
अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
निरीक्षण के दौरान विधायक ने केंद्र प्रभारी और उपस्थित अधिकारियों को स्पष्ट लहजे में निर्देशित करते हुए कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं। धान बेचने आए किसी भी किसान को भटकना न पड़े और न ही उन्हें किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़े। यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
विधायक रोहित साहू ने केंद्र में मौजूद किसानों से भी चर्चा की। उन्होंने किसानों से टोकन और भुगतान में की समस्या के बारे में बात की। इस दौरान नगर पंचायत राजिम के अध्यक्ष महेश यादव,सरपंच संघ अध्यक्ष हरीश साहू,सोसायटी के प्राधिकृत अध्यक्ष लाला साहू, सोसाइटी प्रबंधक देवलाल साहू,सिर्रीखुर्द के सरपंच देवेन्द्र वर्मा,पूर्व सरपंच टिकेश्वर साहू, हीरा लाल साहू, आदि उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
गुरु घासीदास जयंती पर धुरसा में भव्य कार्यक्रम, विधायक रोहित साहू ने की विकास कार्यों की घोषणाएं











