नवा रायपुर के ब्लू वाटर खदान में मिली सिर कटी लाश, नहीं हुई शिनाख्त, इलाके में सनसनी, हत्या की आशंका

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवा रायपुर स्थित ब्लू वाटर खदान में एक सिर कटा शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सोमवार को लोगों ने खदान के पानी में शव तैरते देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना माना थाना क्षेत्र का है।
पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक का सिर शरीर से अलग है, जो घटनास्थल पर नहीं मिला है। इतना ही नहीं, मृतक के हाथों के पंजे भी गायब बताए जा रहे हैं। शव की हालत बेहद भयावह है और शरीर पर किसी प्रकार के कपड़े भी नहीं हैं, जिससे उसकी पहचान करना और भी कठिन हो गया है।
पुलिस के अनुसार शव काफी पुराना प्रतीत हो रहा है। शव की स्थिति और अंगों के गायब होने को देखते हुए हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर कर शव को खदान में फेंका गया है या वारदात को घटनास्थल पर ही अंजाम दिया गया।
फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की हर पहलू से गहन जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











