गरियाबंद कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

परिसर व अस्पताल के साफ सफाई एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के भी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– कलेक्टर बी. एस. उईके एवं जिला पंचायत के सीईओ प्रखर चंद्राकर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मैनपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं और जरूरी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर एवं सीईओ ने हॉस्पिटल में उपलब्ध स्वास्थ्य संसाधनों, चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ, मेडिकल स्टोर, चिकित्सीय कक्ष, एक्स-रे कक्ष, टीकाकरण कक्ष, वीडियों कान्फ्रेस कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, जनरल वार्ड, प्रसव कक्ष, एनबीएसयु कक्ष, क्षय उन्मुलन कक्ष आदि का भी अवलोकन किया।

उन्होंने अस्पताल में आएं मरीजों का हालचाल जाना तथा अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान कलेक्टर ने , इमरजेंसी वार्ड, ऑपरेशन थियेटर, सहित विभिन्न वार्डों का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री उईके ने अस्पताल निरीक्षण के दौरान मरीजों के लिए पर्याप्त बिस्तरों की भी जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल परिसर में उपलब्ध जगहों का भी अवलोकन किया।

कलेक्टर ने दवाई स्टोर रूम में दवाई और उसकी एक्सपायरी डेट का अवलोकन करते हुए सभी चीजों को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित स्टाफ से ड्यूटी चार्ट की जानकारी ली। उन्होंने परिसर व अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था बनाए रखने तथा अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश मौके पर मौजूद चिकित्सकों को दिए। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ओपीडी और आईपीडी कक्षों का भी अवलोकन किया और सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

इस दौरान कलेक्टर श्री उईके ने कहा कि अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा लगातार बेहतर करने के निर्देश दिए। प्रत्येक मरीजों का बेहतर उपचार करने को कहा। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई नहीं करने वाले कर्मचारियों का पेमेंट न निकाले। शासन के निर्देशानुसार एवं मरीजों की बेहतर इलाज के लिए लगातार सुविधाओं में बढ़ोतरी की जा रही है। इस अवसर पर एसडीएम मैनपुर तुलसीराम मरकाम सहित चिकित्सक उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS

यह खबर भी जरुर पढ़े

गरियाबंद कलेक्टर ने धान खरीदी केंद्र पहुंचकर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, कहा – किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button