भक्ति भाव के साथ बिताया गया 2025 का पहला दिन, नवापारा में हुआ 16000 हनुमान चालीसा का महापाठ

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- वर्ष 2025 का पहला दिन 1 जनवरी को नवापारा-राजिम शहर सहित क्षेत्र के लोगों ने भक्ति भाव के साथ मनाया। लोग कहीं भक्ति भाव की गंगा में बहते दिखे, तो वहीं कुछ ने परिवार के साथ पिकनिक का आनंद भी लिया। पूरे दिन अंचल सहित प्रदेश के कई जिलों से धर्म प्रेमी, श्रद्धालु भगवान श्री राजीव लोचन और श्रीकुलेश्वर महादेव का दर्शन और पूजा करने के लिए पहुंचते रहे। इसके अलावा मां जतमई एवं मां घटारानी में भी भक्तों की भीड़ रही।
वैसे तो हिंदू पंचांग अनुसार एक जनवरी को नया साल मनाने की परंपरा नहीं है। इसका कारण एक जनवरी को हिंदुओं के नए साल की तिथि नहीं मानी जाती। हिंदू पंचांग के अनुसार नया साल चैत्र मास के प्रथम दिवस से प्रारंभ होता है। जैसे पश्चिमी देशों में लोग आधुनिक ग्रेगोरियन कैलेंडर का पालन करते है उसी तरह हिंदुओं के लिए हिंदू पंचांग का कैलेंडर महत्वपूर्ण है। जिसे विक्रम संवत के नाम से भी जाना जाता है और इसी के आधार पर हिंदू नववर्ष मनाया जाता है।
16000 हनुमान चालीसा का महापाठ
वहीं अंग्रेजी नववर्ष के पहले दिन श्री सालासर सुंदरकांड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति द्वारा विशाल हनुमान चालीसा महापाठ का आयोजन किया गया। जिसमें नगर वासियों सहित अंचल के लोगों ने आयोजन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। आयोजन में लगभग 900 लोगों ने अपनी सहभागिता दी। सामूहिक रूप से 27 बार हनुमान चालीसा का महापाठ किया गया। इस तरह त्रुटियों को हटाकर और आने जाने वालों का औसत निकालकर 16000 हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है। प्रत्येक पाठ के बाद अग्नि कुंड में घृत आहुति भी दी गई।
11 जोड़ों का हुआ सामूहिक विवाह
समिति द्वारा 31 दिसंबर को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अति निर्धन परिवार की 11 बेटियों का विवाह नगरवासियों के सहयोग से सम्पन्न कराया। दोपहर 2 बजे श्री राधाकृष्ण मंदिर से सुसज्जित बैलगाड़ियों में दूल्हे व दुल्हन बैठकर बारात के रूप में गंज रोड होते हुए सदर मार्ग से वापस श्री राधाकृष्ण मंदिर पहुंचे। नगर के लोगों ने भी काफी उत्साह के साथ बारात का जगह जगह स्वागत किया।
नगर भ्रमण के बाद पंडित कन्हैया तिवारी के साथ 11 ब्राम्हणओं ने विधि विधान से विवाह संपन्न करवाया। इन बेटियों को भाँवर की साड़ी, चुनरी, सोने का मंगल सूत्र, चांदी की पायल, चांदी की बिछिया,नेकलेश हार, सिलाई मशीन, कूलर, आलमारी, बेड, सोफा, टी टेबल, मिक्सी, कुकर, वर वधु को हाथ घड़ी सहित कई समान और अन्य उपहार भी दिए गए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/JMN3hOxWi777B1QljQHV9e