प्रोजेक्ट आंगन: आंगनबाड़ी केंद्रों में खेल, सीख और सहभागिता का नया आयाम
बाल सभा का हुआ आयोजन, बच्चों एवं पालकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) रायपुर :– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप जिला प्रशासन रायपुर द्वारा संचालित अभिनव पहल “प्रोजेक्ट आंगन” आंगनबाड़ी केंद्रों को गुणवत्तापूर्ण, सुरक्षित एवं बच्चों के अनुकूल वातावरण में विकसित करने की दिशा में सार्थक परिणाम दे रही है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में यह पहल आंगनबाड़ी केंद्रों को ECCE गतिविधियों के मॉडल केंद्र के रूप में विकसित करने पर केंद्रित है, जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा मिल सके।
इसी क्रम में मंदिर हसौद अंतर्गत सेक्टर भानसोज के ग्राम खम्हरिया में बाल सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। विभिन्न खेलों एवं गतिविधि आधारित शिक्षण के माध्यम से बच्चों की सक्रियता में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली, वहीं अभिभावकों में पोषण एवं ECCE गतिविधियों के प्रति समझ और जागरूकता भी बढ़ी है।

बाल सभा के दौरान आयोजित खेल गतिविधियों ने पालकों के बचपन की यादें ताजा कर दीं। अभिभावक अपने बच्चों के साथ खेलों में शामिल होकर भावनात्मक रूप से जुड़े नजर आए, जिससे बच्चों में भी आत्मविश्वास एवं सहभागिता बढ़ी। इस पहल से आंगनबाड़ी केंद्र अब केवल पोषण का स्थान नहीं, बल्कि सीखने, खेलने और मुस्कुराने का सजीव केंद्र बनते जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल लर्निंग सेंटर बनाने जिला प्रशासन की पहल – “प्रोजेक्ट आँगन”











