जंगल में मिली महिला की वीभत्स लाश, पहचान छिपाने चेहरा पत्थर से कुचला, इलाके में दहशत

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां जंगल में एक अज्ञात महिला की खून से लथपथ लाश मिली है। आशंका है कि महिला की बेरहमी से हत्या कर शव फेंक दिया गया होगा और पहचान छिपाने चेहरा पत्थर से कुचल दिया गया। घटना की बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लाश मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना सूरजपुर जिले के चंदौरा थाना क्षेत्र का है।
पहचान छिपाने चेहरे को बुरी तरह से कुचला
जानकारी के अनुसार पहिया घाट पेंडारी रोड के जंगल में रविवार को एक महिला का शव अत्यंत वीभत्स हालत में मिला है। हत्यारों ने पहचान छिपाने के उद्देश्य से महिला के चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया है, जिससे उसकी शिनाख्त करना मुश्किल हो गया है। शव की स्थिति और शरीर पर मिले गंभीर चोटों के निशानों को देखकर आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कहीं और की गई और साक्ष्य मिटाने के इरादे से शव को जंगल के सुनसान इलाके में लाकर फेंक दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही चंदौरा थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी और फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने जांच के लिए बनाई विशेष टीम
पुलिस का कहना है कि मृतका की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। आसपास के गांवों में पूछताछ की जा रही है, ताकि महिला की शिनाख्त हो सके और यह पता लगाया जा सके कि वह कहां की रहने वाली थी तथा किन परिस्थितियों में उसकी हत्या की गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने विशेष टीम गठित कर जांच तेज कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद ब्रेकिंग: शिक्षिका की अधजली हुई लाश बरामद, इलाके में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस











