महानदी में तैरती मिली अज्ञात महिला की लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– क्षेत्र बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां महानदी नदी में एक महिला का शव तैरते हुए मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सुबह नदी किनारे पहुंचे लोगों ने शव देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना जांजगीर चांपा जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार शिवरीनारायण स्थित महानदी नदी किनारे मंगलवार को स्थानीय लोगों ने एक महिला का शव पानी में तैरते हुए देखा। घटना के बाद नदी किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया। मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस आसपास के थानों और ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क कर महिला की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही महिला की मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध माना जा रहा है। पुलिस दुर्घटना, आत्महत्या अथवा अन्य घटना की संभावना को देखते हुए हर पहलू से जांच कर रही है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी महिला के लापता होने की जानकारी हो तो तुरंत शिवरीनारायण थाना पुलिस को सूचित करें। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
महानदी पुल से छलांग लगाई महिला का शव बरामद, 24 घंटे बाद नदी में तैरता मिला शव











