श्री राम कथा : राम कथा का श्रवण मात्र ही दुखों का नाश कर देता है – प्रशान्त महाराज
श्री राम कथामहात्म्य एवं शिव विवाह वर्णन से भावविभोर हुए श्रोता

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवापारा नगर में सालासर सुन्दरकाण्ड हनुमान चालीसा जनकल्याण समिति के तत्वावधान में राधाकृष्ण मंदिर में आयोजित राम कथा के प्रथम एवं द्वितीय दिवस अयोध्या से पधारे पूज्य प्रशान्त जी महाराज ने राम कथा की महिमा का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। महाराज श्री ने कहा कि राम कथा केवल सुनने की नहीं, बल्कि जीने की कथा है। भगवान श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, भले ही राम जैसा बन पाना कठिन हो, लेकिन उनके पदचिन्हों पर चलकर जीवन को सार्थक अवश्य किया जा सकता है।
महाराज श्री ने कहा— “राम चंद्र गुण बरने लागा, सुनतहीं सीता कर दुख भागा”—अर्थात राम कथा का श्रवण मात्र ही दुखों का नाश कर देता है। उन्होंने सती चरित्र एवं शिव विवाह की कथा का भावपूर्ण वर्णन करते हुए बताया कि जीवन में कभी भी गुरु, माता-पिता, भगवान और मंत्र की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए।
शिव विवाह प्रसंग में महाराज श्री ने कहा कि शिव विश्वास के प्रतीक हैं और माता पार्वती श्रद्धा की स्वरूपा हैं। श्रद्धा और विश्वास के मिलन को ही शिव विवाह कहा गया है। जब तक श्रद्धा नहीं होती, तब तक विश्वास का जन्म नहीं होता। शिव विवाह की कथा के दौरान बाबा भोलेनाथ के श्रृंगार का अद्भुत वर्णन करते हुए “जस दूलहु तसि बनी बराता, कौतुक बिबिध होहिं मग जाता” चौपाई के माध्यम से बारात का सजीव चित्रण किया गया, जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो उठे।
झूम नाचे भक्त

जब भगवान शिव दूल्हे के रूप में नंदी पर सवार होकर बारात लेकर पहुंचे, तो कथा पंडाल में उपस्थित श्रोता स्वयं को बाराती समझ झूम-झूमकर नाचने लगे। पूरा वातावरण शिवमय हो गया।
समिति के संस्थापक राजू काबरा ने बताया कि द्वितीय दिवस के प्रमुख यजमान मनहरण शर्मा एवं श्रीमती तारणी शर्मा परिवार सहित रहे। उन्होंने सभी प्रभु भक्तों से अनुरोध किया कि कथा प्रतिदिन ठीक दोपहर 2 बजे प्रारम्भ होगी, अतः समय से पूर्व पहुंचकर स्थान ग्रहण करें और कथा श्रवण कर जीवन को सफल बनाएं।
दूसरे दिन की कथा में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। नवापारा सहित आरंग, नारी, रायपुर, बलौदाबाजार सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रोता कथा श्रवण हेतु पहुंचे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











