तीन IPS सहित 95 ASP-DSP का ट्रांसफर: गरियाबंद के नए SP होंगे वेदव्रत सिरमौर, गृह विभाग ने जारी किया आदेश, देखिए पूरी सूची

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने प्रशासनिक कसावट और पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। नवा रायपुर स्थित मंत्रालय से 22 दिसंबर 2025 को जारी आदेश के अनुसार भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
इसके साथ ही व्यापक प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य के 35 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) और 60 उप पुलिस अधीक्षकों (DSP) के तबादले भी किए गए हैं, जिससे पुलिस महकमे में व्यापक स्तर पर बदलाव देखने को मिल रहा है।
जारी आदेश के अनुसार गरियाबंद में पदस्थ पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक कुमार रखेचा को कांकेर जिले का नियुक्त किया गया है। वहीं, वेदव्रत सिरमौर को गरियाबंद जिले की कमान सौंपी गई है। वे वर्तमान में छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल, रायपुर में महाप्रबंधक के रूप में प्रतिनियुक्ति पर थे। गृह विभाग ने उनकी सेवाएं पर्यटन विभाग से वापस लेते हुए उन्हें पुलिस अधीक्षक, गरियाबंद के पद पर पदस्थ किया है।

छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











