गरियाबंद कलेक्टर ने समय-सीमा बैठक में धान खरीदी, ई-केवाईसी पर दिए कड़े निर्देश, राजिम महोत्सव 2026 की तैयारियों पर जोर
शासकीय योजनाओं की व्यापक समीक्षा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद कलेक्टर बीएस उइके ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा जिले में संचालित शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में प्रशासन गांव की ओर अभियान, मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम, धान खरीदी, अवैध परिवहन नियंत्रण, ई-केवाईसी, आवास योजनाएं सहित विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ प्रखर चंद्राकर, अपर कलेक्टर पंकज डाहिरे एवं नवीन भगत, अनुविभागीय अधिकारी, सभी विभागीय जिला अधिकारी, जनपद सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ, तहसीलदार उपस्थित रहे। कलेक्टर ने प्रशासन गांव की ओर अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधार कार्ड से संबंधित शिविर आयोजित किए जाएं, ताकि अधिक से अधिक ग्रामीण इन शिविरों का लाभ ले सकें। उन्होंने शिविरों में प्राप्त आवेदनों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि सभी स्वीकृत कार्य अनिवार्य रूप से शीघ्र पूर्ण किए जाएं। जनपद सीईओ, आरईएस एवं लोक निर्माण विभाग को कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बताया कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों की दैनिक उपस्थिति के लिए आधार एवं बायोमेट्रिक आधारित उपस्थिति प्रणाली अनिवार्य की जाएगी तथा 1 जनवरी से सभी शासकीय पत्रों का आदान-प्रदान ई-ऑफिस के माध्यम से किया जाएगा।
सीमांत किसानों को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर
धान खरीदी व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिला नोडल अधिकारी प्रत्येक सप्ताह, विशेषकर शनिवार एवं रविवार को भौतिक सत्यापन करें। जिन राइस मिलों का डीओ कट चुका है, वहां से धान का उठाव सुनिश्चित किया जाए। बोगस उठाव पाए जाने पर संबंधित प्रबंधकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। राइस मिलों का पीवी ऐप के माध्यम से सत्यापन करने के भी निर्देश दिए गए।धान खरीदी में छोटे एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया गया। उन्होंने मिलरों एवं परिवहन एजेंसियों के समन्वय से निर्धारित लक्ष्य के अनुसार नियमित एवं सुचारू धान उठाव सुनिश्चित करने तथा लोडिंग प्रक्रिया का शॉर्ट वीडियो रिकॉर्ड करने के निर्देश दिए।
तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश
इसके साथ ही राजिम महोत्सव 2026 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने बताया कि महोत्सव का आयोजन 1 फरवरी से 15 फरवरी तक भव्य रूप में किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को अभी से तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए। जल संचयन अभियान के अंतर्गत अधिक से अधिक जल संवर्धन कार्य कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने राशन कार्ड ई-केवाईसी की समीक्षा करते हुए कहा कि शेष लंबित मामलों का मिशन मोड में शीघ्र निराकरण किया जाए। राशन वितरण के दौरान लाभार्थियों का बायोमेट्रिक सत्यापन कर मृत एवं अनुपलब्ध सदस्यों का विलोपन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत आवास स्वीकृति, निर्माण प्रगति, किश्तों के भुगतान, जियो-टैगिंग एवं लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। साथ ही अपार आईडी शिविर, शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति, पीएम जनमन, मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जन चौपाल, समय-सीमा पत्रक एवं राजस्व प्रकरणों के गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निराकरण के निर्देश दिए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
गरियाबंद में नये पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर ने संभाला पदभार, अधिकारियों के साथ की पहली बैठक, कहा …











