विधायक रोहित साहू ने किया राजिम माता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण, मिली कमियों को लेकर कहा – लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने जनप्रतिनिधियों के साथ राजिम माता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, फिंगेश्वर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र की संपूर्ण व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल में हाल ही में जन्मे चार स्वस्थ नवजात शिशुओं का हाल-चाल जाना तथा उनके परिजनों से बातचीत कर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।
विधायक श्री साहू ने प्रसूति वार्ड, ओपीडी, दवा वितरण केंद्र, साफ-सफाई, पेयजल, बिजली व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा

इसके साथ ही विधायक ने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित एजेंसियों को निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। विधायक श्री रोहित साहू ने कहा कि आमजन को समय पर बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा इसके लिए निरंतर निरीक्षण और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
निरीक्षण के दौरान राजू साहू, प्रेम टोडर, ओमप्रकाश साहू सदस्य जीवनदीप समिति, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जगदीश यादव, पूर्व सरपंच मंगलू साहू, भुवन साहू महामंत्री भाजपा मंडल फिंगेश्वर जगदेव सिंह तुलाराम साहू, राकेश सिन्हा, होरीलाल साहू, भुनेश्वर साहू मकसूदन साहू शीतल साहू राज श्रीवास्तव छवि यादव जनप्रतिनिधि एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी डॉ. मनोज खटकर, चंचल गोस्वामी, ओम कुमारी साहू, उत्तम साहू, अंजना साहू, विमला साहू आदि उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
विधायक रोहित साहू ने धान खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, कहा…











