अभनपुर भाजपा विधायक ने कहा : अफसर काम नहीं करेंगे, तो उल्टा लटकाकर काम करवा लेंगे, जानिए वायरल वीडियो का सच

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :- छत्तीसगढ़ के अभनपुर विधानसभा क्षेत्र सेभाजपा विधायक इंद्र कुमार साहू द्वारा एक कार्यक्रम में अधिकारियों को लेकर एक विवादित बात कहते नजर आ रहे हैं, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विधायक जी भाजपा कार्यकर्ताओं से कह रहे हैं कि ‘‘अगली बार जब कार्यकर्ता अधिकारियों के पास जाए तो बकायदा अपना परिचय दें और इसके बाद भी अधिकारी नहीं सुनते हैं तो जरूरत पड़ने पर उन्हें उल्टा लटका दिया जाएगा।”
विधायक के इस भाषण के दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है और इस बयान ने खलबली मचा दी है। यह वीडियो 7 जुलाई का बताया जा रहा है। जब विधायक इंद्र कुमार साहू अपने विधानसभा क्षेत्र में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर अभनपुर में स्थित विधायक कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। तब वहां कुछ कार्यकर्ताओं ने शिकायत करते हुए विधायक को बताया कि अफसर उनका काम नहीं करते।
उनके इस शिकायत पर विधायक ने कहा कि जब भी किसी अधिकारी के पास जाओ, तो अपना परिचय बताओ हम बीजेपी के कार्यकर्ता है। कई लोग संकोच में नहीं बताते और अधिकारियों के नहीं बोलने पर वापस लौट जाते है। फिर भी काम नहीं होता तो अब अगर जरूरत पड़े तो अधिकारियों को उल्टा लटका के काम काम लेंगे।
वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए सरकार पर निशाना साधा है।
मेरे खिलाफ साजिश
इस बयान के बाद विधायक इंद्र कुमार साहू ने छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से चर्चा में इसे अपने खिलाफ एक साजिश बताया है। उनका कहना है कि वे किसान के बेटे हैं, छोटे परिवार से आते हैं। इसलिए ये कुछ लोगों को हजम नहीं हो रहा है। मेरी छबि खराब करने के लिए इस बात को तोड़ मरोड़ कर पेस किया जा रहा है।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FzPuwVGamn3JPUWBsjsyuH