गरियाबंद में नये पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर ने संभाला पदभार, अधिकारियों के साथ की पहली बैठक, कहा …

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– गरियाबंद जिले में पुलिस प्रशासन की कमान संभालते हुए भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी वेदव्रत सिरमौर (भापुसे) ने 23 दिसंबर 2025 को गरियाबंद जिले के नये पुलिस अधीक्षक के रूप में विधिवत पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया तथा उनके द्वारा संचालित किए जा रहे वर्तमान कार्यों, कानून-व्यवस्था की स्थिति एवं विभिन्न चुनौतियों की विस्तृत जानकारी ली।
इसके पश्चात श्री सिरमौर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त कार्यालयीन स्टाफ एवं शाखा प्रभारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निष्ठा, ईमानदारी और अनुशासन के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शाखा प्रभारी अपने-अपने दायित्वों का समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से निर्वहन सुनिश्चित करें तथा निर्धारित समय-सीमा में वरिष्ठ कार्यालय को प्रतिवेदन एवं आवश्यक जानकारियां प्रेषित करें।
नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण, आम नागरिकों की सुरक्षा और जनविश्वास को मजबूत करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल रहेगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जनता के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाने, शिकायतों का त्वरित निराकरण करने एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त लेकिन न्यायसंगत कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











