युवक की बेरहमी से हत्या, पहचान छिपाने खेत में जलाई लाश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– राजधानी रायपुर में एक बार फिर हत्या की वारदात ने दहशत फैला दी है। खेत से अज्ञात युवक का अधजला शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। शव की हालत इतनी खराब है कि मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना विधानसभा थाना क्षेत्र के छपोरा गांव का है।
ग्रामीणों ने देखा अधजला शव
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह खेत की ओर गए ग्रामीणों ने जब जली हुई अवस्था में शव देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही विधानसभा थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कहीं और की गई, जिसके बाद पहचान छिपाने के इरादे से शव को खेत में लाकर जलाने की कोशिश की गई। शव के सिर पर भारी वस्तु से हमला किए जाने के संकेत मिले हैं।
जांच में जुटी पुलिस टीम
फॉरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल एकत्र कर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। पुलिस आसपास के गांवों, रायपुर और पड़ोसी जिलों के थानों में दर्ज गुमशुदगी की जानकारी खंगाल रही है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके। साथ ही, क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
जिले में 23 दिनों में आठवीं हत्या की घटना
गौरतलब है कि राजधानी में पिछले 23 दिनों में यह आठवीं हत्या की घटना बताई जा रही है। लगातार हो रही अपराधिक घटनाओं से कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर हर पहलू से जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
झाड़ियों में मिली महिला की अधजली लाश, हत्या के बाद शव जलाने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस











