पुल के नीचे मिला युवक का शव, धान बेचने निकला था युवक, पुलिस जुटी जांच में

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– पुल के नीचे एक युवक का शव मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सुबह कुछ युवक जब शौच के लिए निकले तब उन्होंने पुल के नीचे यह शवदेखा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। मामला जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार कुछ युवक जब शौच के लिए निकले तब उन्होंने पुल के नीचे एक लाश देखा। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही तुमला पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई पूरी की और जांच प्रारंभ की। प्रारंभिक जांच के बाद मृतक की पहचान नाहुन लकड़ा, पिता प्रकाश लकड़ा, निवासी सागजोर के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मृतक नाहुन लकड़ा धान मंडी में धान बेचने के लिए आया हुआ था। लेकिन किन परिस्थितियों में उसकी मौत हुई, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। शव पुल के नीचे मिलने से कई तरह की आशंका भी जताई जा रही हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि घटना दुर्घटनावश हुई है या इसके पीछे कोई अन्य कारण है। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। जांच पूरी होने के बाद ही मामले की वास्तविक स्थिति सामने आ सकेगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
पुल के नीचे मिला ग्रामीण का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस











