नवा रायपुर में विदेशी छात्र की संदिग्ध मौत: तीन अफ्रीकी आरोपी गिरफ्तार, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– नवा रायपुर स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले विदेशी छात्र की मौत के मामले पुलिस ने तीन विदेशी छात्रों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, 22 दिसंबर को यूनिवर्सिटी के चार मंजिला इमारत से गिरने के कारण एमबीए सेकेंड ईयर के छात्र और लाइबेरिया निवासी सैमपुर जुदे की मौत हो गई थी। घटना रायपुर जिले के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।
बताया गया कि घटना के समय सैमपुर जुदे अपने एक साथी के साथ भवन के पास खड़े होकर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान उसी यूनिवर्सिटी के छात्र नोउई कुर माजाक, सबरी पालीनो उर्फ टोनी और मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन वहां पहुंचे और अपने एक साथी की महिला मित्र से बदतमीजी करने का आरोप लगाते हुए सैमपुर से विवाद करने लगे। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की कोशिश की।
मारपीट के डर से सैमपुर बचने के लिए अपने किराए के भवन की सीढ़ियों से छत की ओर भागा। तीनों आरोपी भी उसके पीछे-पीछे छत पर पहुंच गए। घबराहट में सैमपुर ने खुद को बचाने के प्रयास में छत से नीचे छलांग लगा दी। नीचे कंक्रीट सड़क पर गिरने से उसके सिर, चेहरे और हाथ में गंभीर चोटें आईं। साथियों द्वारा उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर मंदिर हसौद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की। साक्ष्यों और पूछताछ के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों ने पूछताछ में घटना को स्वीकार किया है। आरोपी छात्रों में नोउई कुर माजाक (23), सबरी पालीनो उर्फ टोनी (22), मोहम्मद खलफल्ला ओमर हसन (22) शामिल है। तीनों आरोपी दक्षिण सूडान के निवासी हैं और नवा रायपुर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 105, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











