गर्भवती नवविवाहिता की मौत: टॉयलेट जाते समय कोबरा सांप ने डसा, मां और अजन्मे बच्चे की मौत, मातम में बदली खुशियां

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आठ माह की गर्भवती नवविवाहिता को कोबरा सांप ने डस लिया। गंभीर रूप से घायल महिला की अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हादसे में गर्भस्थ शिशु भी काल के गाल में समा गया। घटना के बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गई। घटना कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बोतली का है।
10 माह पूर्व हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार ग्राम बोतली के आश्रित ग्राम टेंगरमार निवासी फिरतु राम मांझी रोजी-मजदूरी का काम करता है। उसकी शादी मात्र 10 माह पूर्व 21 फरवरी को सामाजिक रीति-रिवाज से राधिका के साथ हुई थी। शादी के दो माह बाद ही राधिका गर्भवती हो गई थी और उसकी गर्भावस्था का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा था। घटना वाले दिन फिरतु राम रोजी-मजदूरी के लिए केराकछार गया हुआ था। घर पर उसकी पत्नी राधिका और अन्य परिजन मौजूद थे।
बताया जा रहा है कि दोपहर में खाना खाने के बाद राधिका घर के आंगन में बने टॉयलेट की ओर जा रही थी। इसी दौरान उसका बायां पैर रास्ते से गुजर रहे कोबरा सांप पर पड़ गया। अचानक हुए इस घटनाक्रम में सांप ने फन फैलाकर राधिका को पैर में तीन जगह डस लिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सांप झाड़ियों में छिप गया।
इलाज के दौरान महिला की मौत
परिजन तत्काल राधिका को करतला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार किया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने पर इलाज के दौरान राधिका ने दम तोड़ दिया। इस घटना में गर्भस्थ शिशु की भी मौत हो गई, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों के अनुसार जिस सांप ने राधिका को डसा, वह पिछले कुछ दिनों से घर के आसपास बाड़ी में देखा जा रहा था।
गांव में शोक की लहर
घटना की सूचना जिला अस्पताल चौकी पुलिस और प्रशासन को जानकारी दी गई। तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। नवविवाहिता और अजन्मे बच्चे की एक साथ हुई मौत ने हर किसी को स्तब्ध कर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
छुरा ब्रेकिंग: बिस्तर पर सो रहे 6 साल के मासूम को सांप ने डसा, इलाज के दौरान मौत











