आरंग में भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचला, मौके पर मौत, 50 मीटर दूर जा गिरी बाइक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– आरंग क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दी। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना रायपुर जिले के आरंग थाना क्षेत्र के लखौली गांव के पास की है।
जानकारी के अनुसार बड़गांव (तुमगांव) निवासी संदीप निषाद (18 वर्ष) और रायतुम (पटेवा) निवासी तिलक निषाद (20 वर्ष) मंगलवार शाम करीब 7 बजे आरंग से रायपुर की ओर जा रहे थे। वे लखौली गांव के ओवरब्रिज के पास पहुंचे थे कि अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया।
हादसा इतना भयावह था कि बाइक घिसटते हुए घटनास्थल से करीब 50 मीटर दूर जा गिरी। गंभीर चोट लगने के कारण दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आरंग पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल दोनों शवों को कब्जे में लेकर मर्चुरी (शवगृह) भेज दिया। इसके साथ ही मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दी गई। बुधवार को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद दोनों शव परिजनों को सौंप दिए गए।
फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है। हादसे का कारण जानने और वाहन की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











