छुरा ब्रेकिंग: सैलून संचालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद, सोशल मीडिया में किया भावुक पोस्ट

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा :– गरियाबंद जिले के छुरा से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां एक सैलून संचालक की उसी के दुकान में फांसी पर लटके लाश मिली है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को फंदे से नीचे उतारा। मृतक के पास सुसाइड नोट भी मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना छुरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार छुरा निवासी गोलू सेन ने मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गोलू का छुरा में पैराडाईज नामक सैलून था। उसका शव दुकान के अंदर पंखे पर गमछा के सहारे लटके हुए मिला है। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। रात की होने के कारण पुलिस ने बुधवार सुबह पंचनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मिला सुसाइड नोट, घरेलू विवाद की आशंका
पुलिस ने मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। हालांकि सुसाइड नोट को सार्वजनिक नहीं किया है। आशंका जताई जा रही है कि घरेलू तनाव के चलते युवक ने फांसी लगाई होगी। बताया जा रहा है कि घटना से पहले गोलू ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा की थी, जिसमें उन्होंने अपने जीवन से गहरी निराशा और पीड़ा का संकेत दिया है। पोस्ट में लिखा है कि ‘‘मेरी भगवान से यही प्रार्थना है कि मरने के बाद दोबारा ऐसी जिंदगी न मिले‘‘।

गोलू के दुकान में काम करने वाले सहकर्मी ने बताया कि एक दिन पहले सोमवार को गोलू दुकान नहीं आया था। उसने बताया गोलू किसी काम से बाहर गया हुआ था। सहकर्मी शाम को दुकान बंद कर अपने घर चला गया। अगले दिन मंगलवार होने के कारण दुकान बंद था।
गोलू सेन न केवल अपने व्यवसाय के प्रति समर्पित थे, बल्कि वे सामाजिक रूप से भी काफी सक्रिय थे। पैराडाईज हेयर आर्ट नामक उनका सेलून छुरा क्षेत्र में एक लोकप्रिय नाम बन चुका था। वे अपने ग्राहकों के बीच बेहद मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के लिए जाने जाते थे। स्थानीय निवासियों और उनके जान-पहचान वालों का कहना है कि वे कभी नहीं सोच सकते थे कि गोलू ऐसा कोई कठोर कदम उठा सकते हैं। युवक के इस तरह कदम उठाने से सभी स्तब्ध हैं।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला घरेलू तनाव के चलते आत्महत्या की आशंका है। मृतक के पास सुसाइड भी बरामद किया गया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है। परिजनों के बयान और सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस कई एंगल से मामले की जांच में जुट गई है।
बढ़ती आत्महत्या की घटनाएं चिंता का विषय
बता दे कि छुरा थाना क्षेत्र में आत्महत्या की घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। कल ही इस थाना क्षेत्र में दो आत्महत्या के मामले सामने आए थे, जिसमें युवक और युवती ने अपनी जान ले ली थी।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने न केवल पुलिस और प्रशासन बल्कि समाज के जिम्मेदार लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक तनाव और सामाजिक दबाव जैसे कारणों की ओर ध्यान देने की जरूरत है।
मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अब समाज में खुलकर बातचीत करने की जरूरत है। आत्महत्या जैसी घटनाएं केवल व्यक्तिगत नहीं होतीं , बल्कि ये पूरे समाज के लिए एक चेतावनी बन जाती हैं। यह जरूरी हो जाता है कि हम अपने आस-पास के लोगों की भावनात्मक स्थिति को समझें, समय पर संवाद करें और आवश्यकता पड़ने पर विशेषज्ञों की मदद लें।
VIDEO
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/FD8sAo6ivYJ1iZflsaSSFM