डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 57 लाख की साइबर ठगी, अंतर्राज्यीय गिरोह का आरोपी गिरफ्तार

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– डिजिटल अरेस्ट के नाम पर बड़ी साइबर ठगी के मामले में साइबर थाना की टीम ने एक अंतर्राज्यीय गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर वर्चुअल मोबाइल नंबर, फर्जी सिम कार्ड और फर्जी बैंक खातों के जरिए 57 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है। मामला बिलासपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर के सिविल थाना में शिकायत के आधार पर धारा 318(4), 309 बीएनएस एवं आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। प्रकरण में अज्ञात आरोपियों ने वर्चुअल नंबर और व्हाट्सएप कॉल के जरिए प्रार्थी को मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसाने की धमकी दी। केस से बचाने के नाम पर उसे डिजिटल अरेस्ट बताया गया और डर दिखाकर अलग-अलग किश्तों में कुल 57 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए गए।
जांच के दौरान साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल से प्राप्त जानकारी, बैंक खातों का विवरण, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन तथा अन्य तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया। जांच में आरोपियों के उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर और दिल्ली से जुड़े होने के संकेत मिले। इसके बाद पुलिस महानिरीक्षक रेंज बिलासपुर डॉ. संजीव शुक्ला एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर निरीक्षक गोपाल सतपथी के नेतृत्व में विशेष टीम दिल्ली भेजी गई।
लगातार तीन दिन की पतासाजी के बाद टीम ने उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के शिकारपुर निवासी 54 वर्षीय मनिंदर सिंह को स्थानीय पुलिस के सहयोग से तलब कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर डिजिटल अरेस्ट के नाम पर साइबर ठगी करना स्वीकार किया। आरोपी फर्जी सिम, वर्चुअल नंबर और फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल कर ठगी की रकम सोशल मीडिया पर प्रचारित “लेगेसी लोन” नामक ऐप के माध्यम से निकालता था। कमीशन के लालच में वह अपनी फर्म “शिकारपुरिहा रियालिटी प्रा. लि.” के करंट अकाउंट में राशि मंगवाकर आहरण करता था।
इस पूरी कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में साइबर थाना बिलासपुर की टीम की सराहनीय भूमिका रही है। पुलिस ने मामले में अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और नागरिकों से साइबर ठगी से सतर्क रहने की अपील की है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











