सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, काम खत्म कर लौट रहे थे घर, खड़ी पिकअप से जा टकराई बाइक

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाईयों की मौत हो गई। दोनों भाई काम खत्म कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। नववर्ष के दिन एक ही परिवार के दो युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना कोंडागांव जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
डामर प्लांट में चल रहा था काम
जानकारी के अनुसार ग्राम बेड़ागांव निवासी अजय बघेल एवं नरसिंग बघेल कोंडागांव से काम खत्म कर मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहे थे। दोनों युवक उत्तम जैन के डामर प्लांट (चिखलपुटी) में काम कर रहे थे। गुरुवार शाम करीब 6 बजे वे अपनी स्प्लेंडर बाइक क्रमांक सीजी 27 आर 1342 से कोंडागांव से रवाना हुए थे। बाइक अजय बघेल चला रहा था, जबकि पीछे नरसिंग बघेल बैठा हुआ था। दोनों कोंडागांव-उमरकोट मार्ग पर भगदेवा चढ़ाव के पास पहुंचे, तभी उनकी बाइक सड़क पर खड़ी पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 06 जीडी 1942 से जा टकराई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वाहन का डीजल खत्म हो गया था, जिसके चलते चालक ने वाहन को बिना किसी चेतावनी संकेत के बीच सड़क पर ही खड़ा कर दिया था। अंधेरा होने के कारण बाइक सवार युवकों को खड़ी पिकअप नजर नहीं आई और वे पीछे से सीधे उससे टकरा गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवकों को सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई।
सूचना पर कोंडागांव पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल कोंडागांव भेजा, जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने बताया कि पिकअप चालक तीजूराम नेताम खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन खड़ा करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
थप्पड़ का बदला बना खौफनाक वारदात: दो सगे भाईयों ने युवक का सिर काटकर जंगल में फेंका, दोनों गिरफ्तार











