जतमई धाम में चेन स्नैचिंग की बड़ी वारदात, नववर्ष पर दर्शनार्थियों को बनाया निशाना, दो महिला आरोपी गिरफ्तार-LIVE VIDEO, जांच में ये बात आई सामने

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) किशन सिन्हा– गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध धार्मिक एवं पर्यटन स्थल जतमई धाम में एक बार फिर चेन स्नैचिंग की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। नववर्ष पर मां जतमई के दर्शन के लिए उमड़ी भारी भीड़ का फायदा उठाकर शातिर महिलाओं के एक गिरोह ने दर्शनार्थियों को निशाना बनाया। हालांकि, इस बार पुलिस की सतर्कता और सीसीटीवी फुटेज की मदद से दो महिला चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मामला छुरा थाना क्षेत्र का है।
भीड़ का फायदा उठाकर सोने की चेर पार
जानकारी के अनुसार नए साल के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जतमई धाम पहुंचे थे। इसी भीड़भाड़ के बीच कुछ महिलाएं श्रद्धालु महिलाओं के पीछे-पीछे चलते हुए मौका पाकर उनके गले से सोने की चेन झपटती नजर आईं। इसी दौरान अमलीपदर क्षेत्र के ग्राम कांडेकेला निवासी अनुज कुमार मांझी (40 वर्ष) अपनी मां लीलाबाई मांझी और परिवार के साथ जतमई धाम दर्शन करने पहुंचे थे। दर्शन के दौरान दो अज्ञात महिलाओं ने लीलाबाई के गले से सोने की तीन पत्ती (कीमत लगभग 35 हजार रुपये) झपट ली और मौके से फरार हो गईं।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना की पूरी वारदात मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पीड़ित परिवार ने तत्काल मंदिर समिति और पुलिस को इसकी सूचना दी। छुरा पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध महिलाओं की पहचान शुरू की, जिसमें कुछ महिलाएं संदेह के घेरे में आईं। जांच के दौरान पुलिस ने दो महिलाओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया।
जतमई सेवा समिति के अध्यक्ष करण ठाकुर एवं भूपेंद्र कुमार ध्रुव ने बताया कि पकड़ी गई महिलाएं वही हैं, जिन्होंने पूर्व में नवरात्रि पर्व के दौरान भी चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया था। एक बार फिर नए साल की भीड़ का फायदा उठाकर इन महिलाओं ने वारदात को अंजाम दिया।
गिरफ्तार महिला आरोपियों की पहचान
पुलिस ने मामले में मधु बाई पति मुकेश कुमार (35 वर्ष) निवासी डेरागढ़ डूमरपारा थाना बाराद्वार जिला जांजगीर-चांपा और कामेश्वरी देदे पति सुरेंद्र कुमार देदे (30 वर्ष) निवासी पीपरसत्ती थाना अकलतरा गरियाबंद को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी गए आभूषण की बरामदगी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। छुरा पुलिस ने आमजन से अपील की है कि भीड़भाड़ वाले धार्मिक स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतें और कीमती आभूषण पहनकर दर्शन के लिए जाने से बचें।
Video
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











