पीएम सूर्य घर योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सीईओ ने की साप्ताहिक समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सुचारु, पारदर्शी एवं प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर कुमार बिश्वरंजन ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में सीएसपीडीसीएल, बैंक प्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान सीईओ श्री बिश्वरंजन ने योजना की वर्तमान प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए बैंकों को आवेदन सोर्सिंग बढ़ाने तथा लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों को बिना किसी अनावश्यक बाधा के समय पर योजना का लाभ उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी आवेदन को बिना ठोस कारण के अस्वीकृत न किया जाए, तथा यदि किसी कारणवश आवेदन निरस्त किया जाता है तो संबंधित आवेदक को अस्वीकृति का स्पष्ट कारण अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाए। सीईओ ने बैंक, सीएसपीडीसीएल एवं वेंडरों के मध्य बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे सोलर पैनल इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया में तेजी आएगी और गुणवत्ता भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने योजना की स्वीकृति, ऋण वितरण (डिस्बर्समेंट) एवं इंस्टॉलेशन की साप्ताहिक समीक्षा निरंतर जारी रखने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर जैसी महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत आम नागरिकों को लाभ प्राप्त करने एवं ऋण लेने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। आवेदन निरस्त करने से पूर्व सीएसपीडीसीएल के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यक चर्चा करने के निर्देश भी दिए गए। बैठक में जिला मुख्य अग्रणी बैंक अधिकारी मोहम्मद मोफिज सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
एसआईआर के अंतर्गत 14 फरवरी 2026 तक होगी सुनवाई, रायपुर जिले में 1 लाख से अधिक मतदाताओं को नोटिस जारी











