रायपुर जिले के राशन दुकानों में 2 से 9 जनवरी तक मनाया जा रहा है चावल उत्सव एवं उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह
सभी हितग्राहियों की ई-केवाईसी शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश – जिला खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र कुमार मिश्रा

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– रायपुर कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देशानुसार रजत जयंती वर्ष समारोह के अवसर पर जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकानों में चावल उत्सव एवं उपभोक्ता जागरूकता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। यह आयोजन 02 जनवरी से 09 जनवरी 2026 तक जिले की प्रत्येक शासकीय उचित मूल्य दुकान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, निगरानी समिति के सदस्यों, दुकान संचालकों एवं हितग्राहियों की उपस्थिति में किया जा रहा है।
इस दौरान रजत जयंती चावल उत्सव के अंतर्गत शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपभोक्ताओं को दी जाएगी, साथ ही पात्र हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरूक किया जाएगा। इसी क्रम में आयोजित समीक्षा बैठक में जिला खाद्य नियंत्रक भूपेंद्र कुमार मिश्रा ने सभी शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों को निर्देशित किया कि सभी राशनकार्डधारियों/हितग्राहियों की ई-केवाईसी प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण कराई जाए, ताकि किसी भी पात्र उपभोक्ता को राशन वितरण में असुविधा न हो।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सभी दुकानों में राशन सामग्री का वितरण शासन द्वारा निर्धारित दरों पर ही किया जाए तथा शक्कर का विक्रय 17 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से सुनिश्चित किया जाए। जिला खाद्य नियंत्रक ने बताया कि उपभोक्ता किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-233-3663 पर संपर्क कर सकते हैं, जिस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS











