अभनपुर ब्रेकिंग : हाइवा ने बाइक सवार को मारी टक्कर, कुचलने से महिला की मौत, एक गंभीर रूप से घायल, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम, VIDEO
गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम, घंटों बाधित रहा यातायात

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– अभनपुर थाना क्षेत्र में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। तेज रफ्तार हाइवा वाहन ने बाइक को सवारों को अपने चपेट में ले लिया, जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। आक्रोशित लोगों ने हादसे के विरोध में सड़क पर जाम कर दिया।
जानकारी के अनुसार अभनपुर-रायपुर रोड पर मेनफोर्ट स्कूल के पास रविवार को हादसा उस समय हुआ जब जुरुम टेकारी निवासी बैसाखिन बाई बघेल (56 वर्ष) अपने पति केशव बघेल (57 वर्ष) के साथ मोटरसाइकिल से नवा रायपुर से वापस आ रही थी। इसी दौरान मेनफोर्ट स्कूल के पास हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़ गए। टक्कर लगने से बैसाखिन बाई गिरी और हाइवा के नीचे आ गई। जिससे चक्के के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई और केशव बघेल गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
1 घंटे तक सड़क रहा जाम
घटना की खबर फैलते ही आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए। आक्रोशित लोगों ने हादसे के विरोध में सड़क पर जाम कर दिया। इस दौरान यातायात पूरी तरह बाधित रहा। घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची
पुलिस ने लोगों को समझाइस दी और यातायात को बहाल किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल को उपचार के लिए अभनपुर स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। पुलिस द्वारा हाइवा वाहन को जब्त कर लिया गया है प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
वीडियो
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
नवापारा ब्रेकिंग: हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, युवक की मौके पर मौत, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम











