तालाब में तैरते मिली युवक की लाश, दो दिनों से था लापता, इस बात की जताई आशंका, जानिए पूरा मामला

(छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज) :– तालाब में एक युवक की शव तैरते हुए मिला। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकलवाया। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार ग्राम भरवीडीह निवासी इंद्र कुमार कश्यप पिता संतोष कश्यप (27 वर्ष) दो दिनों से लापता था। गुरुवार को शाम के समय ग्रामीणों ने तालाब में शव को तैरते देखा, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान इंद्र कुमार कश्यप के रूप में हुई है।
मिर्गी के दौरे पड़ते थे
परिजनों ने बताया कि इंद्र कुमार बीते दो दिनों से घर से लापता था। हालांकि इस संबंध में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई थी, लेकिन परिजन और ग्रामीण लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। परिजनों के अनुसार इंद्र कुमार को मिर्गी के दौरे पड़ते थे। आशंका जताई जा रही है कि तालाब के आसपास जाते समय अचानक तबीयत बिगड़ने या मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण वह पानी में गिर गया होगा, जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि युवक की मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मर्ग कायम कर मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। युवक की असमय मौत से परिजन सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में मातम का माहौल बना हुआ है।
छत्तीसगढ़ प्रयाग न्यूज से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Ihl8c6n3whwBoOjrVkYYRS
यह खबर भी जरुर पढ़े
छुरा ब्रेकिंग : गाँव में एक ही दिन में मिले दो शव, ग्रामीण सहमे, परिवारों में पसरा मातम











